Ticker

    Loading......

Advertisement

खेत पर बने मकान में छुपा रखा था 6 क्विंटल डोडाचूरा

बेगूं थाना पुलिस ने रविवार को खेत पर बने एक मकान से भारी मात्रा में 6 क्विंटल अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया है। आरोपी खेत मालिक को भी मोके से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि रविवार को थानाधिकारी बेगूं घनश्याम सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर गुलाना गांव की सरहद में खेत पर बने मकान से 6 क्विंटल अवैध अफीम डोडा चुरा जप्त किया और आरोपी गुलाना, थाना बेगू निवासी पप्पू सुथार पुत्र धनराज सुथार को भी मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपी पप्पू सुथार द्वारा सुनसान जगह पर अपने खेत के बीच मकान बनाया हुआ है, जहां अवैध डोडा चूरा इकट्ठा कर तस्करी का कार्य किया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा लंबे समय से निगरानी की जाकर रविवार को पुलिस निरीक्षक घनश्याम सिंह द्वारा बेगू थाने के जाब्ता एएसआई भगवती लाल, हेड कांस्टेबल भगवानलाल, कॉन्स्टेबल सावधान, सुंदरलाल, सुरेंद्र सिंह, मुकेश व संदीप ने गुलाना स्थित पप्पू सुथार के मकान पर पहुंच कर मकान में छुपा रखा डोडा चूरा जप्त कर पप्पू सुथार को गिरफ्तार किया है। थाना बेगू पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच वृत्ताधिकारी बेगू ऋषिकेश मीणा द्वारा किया जा रहा है।