Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

श्री महालक्ष्मी यज्ञ को लेकर बानोड़ा बालाजी पहुंची भव्य कलश यात्रा

क्षेत्र की जयनगर पंचायत में स्थित धार्मिक स्थल बानोड़ा
बालाजी में चल रहे श्रीराम शक्ति महायज्ञ के तत्वावधान में
मंगलवार से शुरू होने वाले 151 कुंडीय श्री महालक्ष्मी यज्ञ
को लेकर सोमवार को पहुंची विशाल कलश एवं भगवान
चारभुजा नाथ के बेवानो की भव्य शोभायात्रा का बेगू नगर
सहित आसपास के गांवों में शीतल पेय एवं पुष्प वर्षा के साथ
जोरदार स्वागत किया गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार
राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के दर्जनों गांवों से पहुंचे बेवानो की
शोभा यात्रा क्षेत्र के गोपालपुरा स्थित बालाजी के मंदिर पर
एकत्र होकर सामूहिक रूप से बेगूं की झालरा पुलिया से नगर
में प्रवेश किया। शोभायात्रा जब चेची रोड़ होते हुए नगर के
पुराने बस स्टैंड पर पहुंची तो नगर वासियों द्वारा जगह-जगह
पुष्प वर्षा एवं शीतल पर से श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।
भीषण गर्मी के बावजूद ट्रैक्टरों एवं अन्य वाहनों में सुसज्जित
भगवान के साथ चल रहे श्रद्धालु डीजे साउंड एवं ढोल की
थाप पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। यह शोभायात्रा शाम को
क्षेत्र के बानोड़ा बालाजी पहुंची, जहां मंगलवार को पूर्ण विधि-
विधान के साथ श्री महालक्ष्मी यज्ञ का शुभारंभ होगा।