बेगूं न्यूज़
क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने राजस्थान
विधानसभा के चलते अपने बेगूं विधानसभा क्षेत्र की
विभिन्न आवश्यकताओं को पुरजोर तरीके से
उठाकर उनकी पूर्ति किए जाने की मांग उठाई है।
विधायक बिधूड़ी ने जहां पूरे बेगूं विधानसभा क्षेत्र में
चंबल के पानी को पेयजल एवं सिंचाई के लिए।
उपलब्ध कराने की मांग रखी है, वहीं रावतभाटा में
100 बेड का हॉस्पिटल, राजमार्ग पर ट्रॉमा सेंटर,
गंगरार में राजकीय महाविद्यालय की घोषणा एवं
बस्सी से भीलवाड़ा के बीच 50 किलोमीटर सड़क
मार्ग को स्टेट हाईवे की स्वीकृति देने की मांग पुरजोर
तरीके से उठाई तथा इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत का बेगू एवं रावतभाटा के स्ववित्तपोषित
महाविद्यालयों को पुनः राजकीय दर्जा दिए जाने पर
आभार व्यक्त किया।
क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने राजस्थान
विधानसभा के चलते अपने बेगूं विधानसभा क्षेत्र की
विभिन्न आवश्यकताओं को पुरजोर तरीके से
उठाकर उनकी पूर्ति किए जाने की मांग उठाई है।
विधायक बिधूड़ी ने जहां पूरे बेगूं विधानसभा क्षेत्र में
चंबल के पानी को पेयजल एवं सिंचाई के लिए।
उपलब्ध कराने की मांग रखी है, वहीं रावतभाटा में
100 बेड का हॉस्पिटल, राजमार्ग पर ट्रॉमा सेंटर,
गंगरार में राजकीय महाविद्यालय की घोषणा एवं
बस्सी से भीलवाड़ा के बीच 50 किलोमीटर सड़क
मार्ग को स्टेट हाईवे की स्वीकृति देने की मांग पुरजोर
तरीके से उठाई तथा इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत का बेगू एवं रावतभाटा के स्ववित्तपोषित
महाविद्यालयों को पुनः राजकीय दर्जा दिए जाने पर
आभार व्यक्त किया।
