Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

प्रशासन गाँव के संग अभियान बाँगेड़ा घाटा में हुआ सम्पन्न

                        Kanera News 
उपखंड अधिकारी  चंद्र शेखर भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन गांव के संग अभियान-2021 के अंतर्गत आज दिनाँक को निम्बाहेड़ा उपखण्ड के ग्राम पंचायत मुख्यालय बांगेडा घाटा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में  मंत्री  इंदिरा गांधी नहर परियोजना एवं सहकारिता विभाग  उदयलाल आंजना, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलेक्टर  ताराचंद मीणा, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, प्रधान बगदीराम धाकड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  पुरुषोत्तम झंवर , सरपंच, जनप्रतिनिधी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।  मंत्री एवं संभागीय आयुक्त द्वारा राजकीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा शिविर में विभिन्न राजकीय योजनाओं में लाभान्वित होने वाले व्यक्तियों को लाभ वितरण किया। शिविर के दौरान  भंडारी द्वारा कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी द्वारा प्रगति सन्तोष जनक नही होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गए। शिविर में सभी निर्धारित 21 विभाग के अधिकारी अपने अपने काउण्टर पर उपस्थित रहकर लोगों को विभागीय योजनाओ से लाभान्वित कर रहे थे। श्री भंडारी की पहल पर ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि को भामाशाह के रूप में प्रेरित करते हुए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नामांकन से वंचित 177 परिवारों के प्रीमियम की राशि 173450 रुपये ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी निम्बाहेड़ा को उपलब्ध करवायी गयी। इससे ग्राम पंचायत के सभी परिवारों का पंजीयन इस योजना में हो गया तथा आर्थिक कारणों से पंजीयन नही करवा पा रहे परिवारों को इसका लाभ मिला। भंडारी द्वारा आगामी शिविरों में भी भामाशाहों के माध्यम से वंचित परिवारों का पंजीयन कराने पर बल दिया।  राजस्व विभाग द्वारा शिवीर में 268 इंतेक़ाल, रेकॉर्ड में शुद्धि के 151, आपसी सहमति से खाता विभाजन  के 14 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 14.4700 हैक्टेयर भूमि का बंटवारा करते हुए 44 किसानों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार रास्ते के 2  प्रकरण, आबादी विस्तार के 3 प्रकरण  का निस्तारण किया गया और 197 प्रमाण पत्र वितरित किये गए। राजस्व रिकॉर्ड की 294 प्रतिलिपियाँ भी लोगो को दी गयी। अभियान के दौरान आगामी शिविर दिनाँक 12.11.2021 को ग्राम पंचायत अरनिया जोशी में आयोजित किया जाएगा।