Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

2 दिन बाद भी ब्लाइंड मर्डर केस की नही खुली परते, फरार आरोपी गिरफ्त में

कनेरा थाना क्षेत्र के सरसी गांव में 2 दिन पूर्व कुएं में मिले युवक के 8 दिन पुराने शव के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मौसेरा भाई ही निकला, जो शव मिलने के बाद से फरार हो गया था और मध्यप्रदेश के जंगलों में छिप गया था। तलाशी में जुटी कनेरा थाना पुलिस ने निकटवर्ती मध्यप्रदेश के जंगलों में ग्रामीणों के सहयोग से इसे दबोचा। इसे गिरफ्तार कर कनेरा लाया गया है, जहां इससे हत्या के मामले में पूछताछ की जा रही है।

कनेरा थाना पुलिस ने बताया कि सरसी निवासी प्रहलाद उर्फ मनोज गत 15 दिसंबर से ही लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कनेरा थाने में परिजनों ने दर्ज कराई थी। पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई थी लेकिन कहीं भी पता नहीं चल रहा था। ऐसे में संदेह के आधार पर पुलिस ने सरसी व आस-पास के गांवों में कुवों पर तलाशी अभियान चलाया था। गांव में ही रहने वाले मथुरालाल के कुवे में बुधवार रात को शव मिला था। यहां शव को पॉलीथिन में लपेट कर, प्लास्टिक कट्टे में पत्थर सहित बांध कर मथुरालाल के कुएं मे डाल दिया था। लेकिन लापता होने के आठवे दिन मृत शरीर कुएं मे तैरता दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर कनेरा थानाधिकारी गोपालनाथ योगी मय स्टाफ मौके पर पहुंचे व शव को कुएं से निकाला गया। गुरूवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम होने पर परिजनो को सौंप दिया। इधर, संदेह के आधार पर कुएं मालिक मथुरालाल के घर पुलिस के पहुंचने पर मथुरालाल का पुत्र शिवलाल फरार हो गया था, जो कि मृतक प्रहलाद का मौसेरा भाई था। ऐसे में पुलिस का संदेह पुख़्ता हो गया और शिवलाल की तलाशी शुरू कर दी। आरोपित शिवलाल बुधवार को ही मध्यप्रदेश के रामझरिया के जंगलों में जाकर छिप गया। किसानों ने खेतों पर शिवलाल को देखने पर स्थानीय कई ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उसे पकड लिया व मौके पर ही राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया। संदेह के आधार पर आरोपी शिवलाल व उसके माता, पिता व बहन से भी पूछताछ जारी है। ग्रामीणों का कहना है शिवलाल साईबर क्राईम का आदतन अपराधी है, जो कई लोगो से हनी ट्रेप सहित कई मामलों में रूपये एंठ कर फंसा चुका है। कनेरा चिकित्सक बनवारी धाकड ने बताया कि मनोज उर्फ प्रहलाद की मृत्यु पानी मे डूबने से हुई लेकिन वास्तविक व प्रामाणिक कारणों का पता फोरेसिंक लेब से रिपोर्ट आने पर ही सत्यापित होगा।