Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

पैसों के लिए की थी मौसेरे भाई की हत्या, आरोपी ने खोलें राज़

कनेरा न्यूज़
- अपहरण कर फिरोती मांगने के लिए की मौसेरे भाई की हत्या
- हत्या के आरोपी को कनेरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
- शेयर मार्केट में पैसा डुबने के कारण अभियुक्त हो गया था दिवालीया
        श्री राजेन्द्र प्रसाद गोयल जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि दिनांक 16.12.2021 को थाना हाजा पर लक्ष्मीनारायण पिता मगनीराम धाकड़ निवासी सरसी ने अपने भतिजे प्रहलाद उर्फ मनोज धाकड़ के दिनांक 15.12.2021 को गुम होने की सुचना दी। गुमशुदगी दर्ज कर तलाश पतेरसी जारी थी इसी दौरान दिनांक 22.12.2021 को सरसी गॉव के शिवलाल पिता मथुरालाल धाकड के कुंए में एक प्लास्टीक पोलीथीन एवं कपडे के बोरे में पेकिंग लाश मिली जिस पर जाप्ता पुलिस व ग्रामिणों कि मदद से लाश को बाहर निकाल कर सी0एच0सी0 कनेरा लाये मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 57/2021 धारा 302, 201, 120बी. भादस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस टीम का गठनः- घटना की गभींरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजेन्द्र प्रसाद गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (मुख्यालय) श्री हिम्मत सिंह देवल व पुलिस उपअधीक्षक महोदय निम्बाहेड़ा द्वारा घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिये गये। जिस पर थानाधिकारी गोपाल नाथ उ.नि. के नेतृत्व में अलग-अलग टीमे गठीत कर घटना से जुडे़ सभी विषयों पर गहन छानबिन की गई। घटना के दिन से ही शिवलाल पिता मथुरालाल धाकड़ निवासी सरसी अपने घर से भाग गया था जिस पर शंका होने से तकनिकी व ग्रामिणों की सहायता से शिवलाल धाकड़ को राजस्थान मध्यप्रदेश के जंगलो से डीटेन किया जाकर पुछताछ की गई तो अभियुक्त ने अपराध कारित करना स्वीकार किया।

तरीका वारदातः- 
अभियुक्त शिवलाल पिता मथुरालाल धाकड़ निवासी सरसी ने अब तक कि पुछताछ से बताया कि मुझे शेयर मार्केट में अधिक लोस होने से कर्जा होने, पर्सनल लोन, उधारी अधिक होने से तकाजा करने वालो से परेशान हो गया इसलिए घटना से करीब 10-12 दिन पुर्व से मैंनंे प्लान बनाया कि प्रहलाद का अपहरण कर तकनिकि तरिके से विदेशी नंबरो से कॉल करके फिरोती मांगकर सबकी उधारी चुका दुंगा, लैकिन प्रहलाद का अपहरण करने के पश्चात उसे किसी सुरक्षीत जगह पर छिपाना मुश्किल होने से तथा फिरौती की राशी मिल जाने के बाद वापस जिन्दा छोडने की स्थिती में, प्रहलाद द्वारा घर जाकर अपने परिजनों को अभियुक्त शिवलाल की पहचान उजागर की जा सकती थी, इसलिए शिवलाल ने प्रहलाद का अपहरण करने के पश्चात उसकी हत्या करने का प्लान बनाया।
प्लान के अनुसार अपने ही मौसी के लडके प्रहलाद को वाट्स्अप कॉल कर कॅुए पर बुलाया, प्रहलाद को कुॅए पर बिठाकर विश्वास में लेने के लिए इधर उधर की बातांे मे उलझाकर रखा। अभियुक्त ने अपने आपको मुसीबत मे बताकर प्रहलाद से मदद मांगी इसी दौरान अभियुक्त ने मौका पाकर नीम के पेड के पहले से रस्सी बांधकर जो फंदा बना रखा था, उसे मृतक के गले में डालकर झटके से खंींच लिया। रस्सी का एक सिरा नीम के पेड़ के पहले से ही बंधा हुआ था और दूसरा अभियुक्त ने खींच लिया, इसलिए मृतक ज्यादा संघर्ष नही कर पाया और कुछ देर में दम तोड दिया। अपने स्वयं के घरवालो को भी शक नही हो इसलिए अपने घर पर आ गया और खाना खाकर सो गया। वापस 1 घण्टा पश्चात स्कूटी लेकर खेत पर गया। खेत पर पहले से पोलीथीन के बैग लाकर रख रखे थे, जिनमें मृतक को पेक कर रस्सी से बांध दिया और स्कूटी के आगे रख करके शव को कुॅए पर ले जाने लगा। मृतक के पैर व सीर नीचे जमीन पर घसीटने से बचाने के लिए डेडबॉडी के नीचे लकडी का एक बडा डण्डा रख दिया और स्कूटी को कुॅए पर लेकर गया। कुॅए पर जाने के बाद डेडबॉडी को पानी में डुबाने के लिए बडे-बडे पत्थर भी बांध दिये व डेडबॉडी को कुॅए में डाल दिया।
योजना के मुताबिक मनोज की गुमशुदगी के 2-3 दिन बाद मनोज के परिजनों को अभियुक्त फिरोती के लिए मैसेज भेजने वाला था लैकिन मनोज कि गुमशुदगी कि रिपोर्ट थाने मे दर्ज होने तथा ग्रामिणों द्वारा सक्रियता से कुॅए बावडी में केमरे डाल कर मनोज की तलाश करने के कारण अभियुक्त घबरा गया और  फिरोती का मैसेज नहीं भेजा। मनोज कि गुमशुदगी के बाद दिनांक 18 दिसम्बर को जब ग्रामिणों द्वारा दुसरे कुॅओ में कैमरे डाल कर मनोज कि तलाश की जा रही थी उस दिन भी अभियुक्त बाहर भाग गया था। लैकिन शाम तक जब इसके कुॅए में किसी ने तलाशी नहीं ली तो अभियुक्त वापस घर पर आ गया और जब दिनांक 22 दिसम्बर को अभियुक्त के कुॅए में मनोज की लाश मिली तब भी यह घर से घायब हो गया था। 
 अभियुक्त ने पुछताछ में अकेले द्वारा घटना कारीत करना बताया है, किन्तु उक्त घटना में औरो के भी शामिल होने कि शंका है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे कल न्यायालय में पेश किया जाकर रिमाण्ड पर लिया जावेगा।