Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

चित्तौड़गढ़ सदर थाने की बड़ी कार्यवाही, 24 क्विंटल डोडा चुरा

चित्तौड़गढ़
शहर की सदर थाना पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान एक ट्रक से एक करोड़ मूल्य का 24 क्विंटल से भी ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है। मामले में ट्रक चालक की गिरफ्तारी हुई है, जिससे पूछताछ जारी है।
महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर कि तरफ से अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ प्रीति जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी चितौडगढ के निर्देशन में सदर थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह सौदा के नेतृत्व में कार्यवाही की। इसमें सदर थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने मय जाब्ता शनिवार को हाईवे रोड धनेत पुलिया पर नाकाबन्दी की। इस दौराने कोटा-उदयपुर हाईवे की तरफ से ट्रक नम्बर आया, जिसे रुकवा कर तलाशी ली। ट्रक में लहसुन के कट्टों के साथ करीब एक करोड़ मूल्य का 24 क्विंटल 39 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया। मामले में ट्रक चालक गोपीराम उर्फ गोपी पुत्र रामकरण राम धुंधवाल (जाट) निवासी धुंधवालों की ढाणी अलाय जिला नागौर को गिरफ्तार किया। इसने पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उक्त डोडा चूरा अपने साथी कालूराम पुत्र खुमाराम सारण (जाट) निवासी सारणो की ढाणी बारानी जिला नागौर के द्वारा प्रतापगढ़ के पास से भरना व नागौर ले जाना बताया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अवैध डोडा के बारे में अग्रिम अनुसंधान जारी है। प्रकरण का अनुसंधान तुलसीराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोतवाली चितौडगढ द्वारा किया जा रहा है। मौके पर सदर प्रभारी उप निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल महावीर सिंह व भुपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल भजनलाल, सुरेन्द्र पाल, हेमवृत सिंह कानि, दीपक कुमार व चालक दिलीपसिंह ने कार्रवाई की। उक्त कार्यवाही में कांस्टेबल भजनलाल का विशेष योगदान रहा।