Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

नारकोटिक्स नीमच की कनेरा में बड़ी कार्रवाई

कनेरा
नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) मध्यप्रदेश इकाई की नीमच टीम ने चितौड़गढ़ जिले के कनेरा के मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस टीम ने कनेरा क्षेत्र में दबिश देकर 1108 किलो डोडा चूरा के अलावा अफीम भी पकड़ी है। नारकोटिक्स की टीम ने कनेरा क्षेत्र में एक व्यक्ति के बाड़े में दबिश दी थी, जहां भूंसे में डोडा चूरा छिपाया हुवा था।
जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कमिश्नर की निरंतर प्रेरणा से प्रेरित होकर केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), मध्यप्रदेश इकाई के अधिकारियों ने विशिष्ट आसूचना के आधार पर कनेरा क्षेत्र में दबिश दी। यहां बस्ती कनेरा के ग्राम खेमपुरा निवासी बालकिशन पुत्र सुरेश धाकड़ के यहां तलाशी ली। इसके बाड़े कुल 53 बोरी डोडा चूरा की मिली, जिसका वजन 1108 किग्रा निकला और 650 ग्राम अफीम भी बरामद हुई। इस पर एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित दवाओं के परिवहन के लिए उपयोग किए जाने वाले तीन वाहनों (एक महिंद्रा पिक-अप, एक महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक मारुति ऑल्टो को भी जब्त किया गया था। इस ऑपरेशन में एक अधिकारी को चोट लगी थी। मामले में नारकोटिक्स की अग्रिम जांच जारी है।