Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

6 किलो 200 ग्राम अफीम सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

निम्बाहेडा 
जिले मे पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाऐ जा रहे अभियान के तहत निम्बाहेडा सदर थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी व सर्कल गष्त के दौरान बाईक सवार दो आरोंपितों के कब्जे से 6 किलो से अधिक अफीम बरामद कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर किया है।

पुलिस महानिरीक्षक हिंगलाजदान द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सादू व वृताधिकारी आशीष कुमार के सुपरविजन में थानधिकारी मय जाप्ता के द्वारा नाकाबन्दी व नियमित तौर पर की जा रही सर्कल गश्त के दौरान सोमवार को लक्ष्मीपुरा, मांगरोल, अरनिया जोशी क्षेत्र में की जा रही गश्त के दौरान गम्भीरी डेम अरनोदा के पास जाप्ता पहुंचा जहा अरनोदा की तरफ से एक मोटर साईकिल बिना नम्बर की जिस पर दो आदमी बैठे हुए डेम की तरफ आते नजर आऐ मोटर साईकिल चालक द्वारा पुलिस की सरकारी वाहन को देख अपनी मोटर साईकिल को पुनः अरनोदा की तरफ गुमाकर भागने लगा जिसका सरकारी वाहन बोलेरो से पीछा कर रूकवा कर नाम पता पुछा तो बाईक चालक ने अपना नाम जयराम पुत्र बन्नाराम देवासी निवासी चान्देलाव थाना बिलाडा जिला जोधपुर व साथी व्यक्ति ने अपना नाम खेताराम पुत्र घेवर सिरवी निवासी रामासनी थाना सोजत सीटी जिला पाली होना बताया नियमानुसार मोटरसाईकिल व बैग की नियमानुसार तलाशी ली गई तो बैग के अन्दर तीन प्लास्टिक की थैलीयां थी जिसके अन्दर अवैध अफिम होना पायी गयी उक्त तीनो थैलीयो का वजन किया तो कुल 06 किलो 200 ग्राम मय थैली के हुआ मोके पर अवैध अफिम व मोटर साईकिल को जप्त किया जाकर दोनो आरोपितों जयराम व खेताराम को गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएस मे प्रकरण दर्ज कर जप्त शुदा अवैध  अफीम की खरीद रही है।