Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

ज्ञान ज्योति विद्यालय में कृष्ण राधा बनो मटकी फोड़ प्रतियोगिता संस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न


कनेरा न्यूज़
कनेरा कस्बे के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति पब्लिक सेकंडरी स्कूल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन धूमधाम से हुआ ।विद्यालय के प्रवक्ता एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड सह मंत्री भोलीराम धाकड़ ने बताया कि विद्यालय में आयोजित कृष्ण बनो प्रतियोगिता में अध्यक्ष बंशी लाल जी बीर मुख्य अतिथि रा उ मा वि कनेरा प्रधानाचार्या एवं पी ई ई ओ सविता यादव व विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच कन्हैया लाल धाकड़ ,पूर्व वार्ड पंच सुनिलकुमार वाडीका, प्रकाश चंद्र धाकड़, व्याख्याता निर्भय राम धाकड़ ,छगनलाल सगीतरा थे। कार्यक्रम का  शुभारंभ अतिथियों द्वारा  श्री कृष्ण  ,मां भारती  व मां सरस्वती के  चित्रों पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया ।
इसके पश्चात तनीषा मुस्कान संजू ने मुकुंदा मुकुंदा नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद कान्हा बंसी बजाए ,जो है अलबेला ,राधे राधे ,राधा नाचेगी ,मैया यशोदा, नटखट नटखट मुरली वाला कृष्ण कन्हैया पर भैया बहनों ने नृत्य प्रस्तुत किए एवं अरे द्वारपालों पर कृष्ण सुदामा मिलन की जीवंत झांकी का प्रस्तुतीकरण किया गया। वही बता मेरे यार सुदामा, रे छोटी छोटी गईया, रे मनमोहन सुन लो मेरा, जेही विधि रखे राम ताहि विधि रहिए, भजन प्रस्तुत किए ।
कृष्ण बनो प्रतियोगिता में कार्तिक धाकड़ प्रथम दिव्यांश कालिया द्वितीय मनीष जैन तृतीय स्थान पर रहे ।
राधा बनो प्रतियोगिता में आराध्या कोठारी प्रथम, कृतिका द्वितीय व खुशी धाकड़ तृतीय रही ।
नृत्य प्रतियोगिता में महिमा, भारती चारण, पूजा ,पायल प्रथम रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह व नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सविता यादव ने श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बनाने का आह्वान किया वहीं संस्था प्रधान रामप्रसाद धाकड़ ने सदैव कर्म करते रह कर स्वयं को सुयोग्य नागरिक बनाकर समाज में गुरु ऋण, पितृ ऋण, मातृऋण, से अपने आप को मुक्त करने का आह्वान किया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कक्षा आठ के भैया प्रथम व कक्षा 10 की महीने द्वितीय रही। कार्यक्रम में अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशनलाल मेष ,धाकड़ युवा संघ के जिला अध्यक्ष समरथ धाकड़, कालूराम धाकड़ भेरूलाल, देवकन्या धाकड़, रेखा तिवारी सहित कनेरा कस्बे एवं लूणखन्दा ,सरसी, मेलाना, कोचवा ,पालछा ,मनोहर खेड़ी सहित आसपास के गांवों के अभिभावक मातृशक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का  संचालन कन्हैयालाल जोगणिया व सुमन जैन ने किया।