Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

पत्थर पर नाम अपने लगाओ लेकिन जनता के काम तो करो - जिला प्रमुख

जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने जिले के रावतभाटा में स्थित एकलिंगपुरा में सीसी सड़क निर्माण को लेकर पूर्व बेगूं विधायक और वर्तमान जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने मीडिया के सामने आकर रावतभाटा के कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। साथ ही सड़क निर्माण के लिए आए मटेरियल की नीलामी नहीं करने देने की खुली चुनौती भी दी। पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ ने मीडिया से अनोपचारिक बातचीत में कहा कि 2016 में राजस्थान परमाणु बिजलीघर की ओर से सीएसआर के माध्यम से डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का सीसी सड़क करवाने के लिए 4 करोड़ का बजट सांसद सीपी जोशी द्वारा स्वीकृत करवाई गई थी, जो स्वीकृत होकर हाल ही में आई है। जिला प्रमुख धाकड़ ने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क का आदेश हो चुका था और काम भी शुरू हो गया था। उसके लिए लगभग 40 ट्रक रेत, 40 ट्रक गिट्टी, 40 सीसी मटेरियल और 20 ट्रॉली मिट्टी भी आ चुकी थी। यह सामान ग्राम पंचायत की जमीन पर में रखा हुआ था, जिसके लिए ठेकेदार ने अनुमति ली थी और ग्राम पंचायत से एनओसी भी ले रखी है। जिला प्रमुख धाकड़ ने आरोप लगाया कि उपखंड अधिकारी रावतभाटा ने तानाशाही करते हुए सामानों की नीलामी का आर्डर निकाल लिया है।

31 मार्च तक काम शुरू नहीं तो लेप्स होगी राशि
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अब हमारे जनप्रतिनिधि नहीं है लेकिन कांग्रेस सरकार के जनप्रतिनिधि हैं और उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह काम पूरा करें। उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण के लिए जारी सीएसआर का पैसा 31 मार्च को लेप्स हो जाएगा। उससे पहले यह काम करवाना जरूरी है क्योंकि सीएसआर की राशि रोटेशन के हिसाब से आती है। उस सड़क से जुड़ी हुई पास की गांव में 80 प्रतिशत भाजपा के लोग हैं। इसीलिए वहां पर काम को रुकवाया जा रहा है। लोग जातिगत भेदभाव भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार को अपना पत्थर लगवाना है तो लगा लीजिए लेकिन काम पूरा कर लीजिए।

वसूलना चाहते अपना हिस्सा, भ्रष्टाचार के लिए यह सब कर रहे
धाकड़ ने आरोप लगाते हुवे कि जनप्रतिनिधि, एसडीएम और तहसीलदार ठेकेदारों से चार करोड़ में से अपना हिस्सा वसूलना चाहते हैं। लेकिन शायद उन्हें मिला नहीं। इसलिए भ्रष्टाचार के लिए यह सब कर रहे हैं। पूर्व विधायक धाकड़ ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर सोमवार को नीलामी हुई तो बड़ा आंदोलन होगा। हम उस क्षेत्र में जाकर नीलामी को रुकवा आएंगे।