Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

फिर विवादों में नारकोटिक्स विभाग नीमच, अफीम फैक्ट्री के कार्मिक के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज, घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो हुआ वायरल

कनेरा न्यूज़
अफीम की खेती के लिए जाने जाने वाले चित्तौड़गढ़ जिले में अफीम खेती के लिए जिम्मेदार महकमा नारकोटिक्स विभाग एक बार फिर चर्चाओं में है। नीमच अफीम फैक्ट्री के एक कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वहीं इस कर्मचारी के विरुद्ध कनेरा थाने में दुष्कर्म का मामला भी दर्ज हुआ है। पूरे मामले में बड़ी बात यह है कि वायरल वीडियो में कर्मचारी अफीम तस्करी के झूठे मामले में फसाने का इकबालिया बयान दे रहा है वहीं इस कर्मचारी के साथ मारपीट की जानकारी भी सामने आई है। लेकिन सूत्रो के हवाले से पूरे मामले के हाई प्रोफाइल होने की जानकारी भी सामने आ रही है। क्योंकि एक ओर जहां मारपीट की बात सामने आई है तो वहीं दूसरी ओर इस कर्मचारी के वायरल हुए वीडियो में फर्जी तरीके से अफीम रखने और अफीम की खेती का पट्टा जारी कटने को लेकर भी इकबालिया बयान देने से पूरे मामले के तार विभाग के अधिकारियों से जुड़ते प्रतीत हो रहे हैं। फिलहाल कनेरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह है मामला
नीमच स्थित अफीम फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी उगम सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें नारकोटिक्स से जुड़े एक मामले में विचाराधीन एक बंदी के मामले में कर्मचारी उगम सिंह अफीम रखने की बात स्वीकार कर रहा है वही अफीम के पट्टे काटे जाने को लेकर क्षेत्र में लगातार आने की बात कह रहा है। इस कर्मचारी के साथ मारपीट होने की जानकारी भी सामने आई है ऐसे में यह पूरा मामला हाई प्रोफाइल प्रतीत हो रहा है।
लंबे समय से सवालों के घेरे में नारकोटिक्स विभाग
नारकोटिक्स विभाग लंबे समय से सवालों के घेरे में है। ज्ञात हो कि बहुचर्चित फर्जी पट्टा प्रकरण के मामले में भी सरपंच और कई जिम्मेदारों की भूमिका सामने आने के बावजूद पुलिस की ढीली कार्रवाई को लेकर विभाग और जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। वहीं अब यह वीडियो सामने आने के बाद सूत्रों का कहना है कि नारकोटिक्स विभाग में बड़ा गड़बड़झाला है और इस पर पर्दा डालने की कवायद लंबे समय से जारी है। इस पूरे मामले में कर्मचारी उगम सिंह के विरुद्ध नारकोटिक्स के प्रकरण में विचाराधीन बंदी की पत्नी द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है और पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है।

काले सोने के खेल में करोड़ों का कारोबार
जिले में अफीम का बड़ा कारोबार है और अफीम को काले सोने के नाम से जाना जाता है, ऐसे में इस पूरे मामले में फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी के लगातार क्षेत्र में आवागमन की पुष्टि होने और वीडियो वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े होते हैं। पूर्व में अनियमितता सामने आने के बाद और वीडियो वायरल होने के चलते विभाग के कईजिम्मेदारों पर भी सवाल खड़े होते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और जांच के बाद खुलासा हो पाएगा कि पूरे मामले की सत्यता क्या है।
      एक संदिग्ध व्यक्ति के क्षेत्र में होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, शांति भंग के मामले में कार्रवाई की गई है। एक महिला ने अफीम फैक्ट्री का कर्मचारी उगम सिंह के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है जांच की जा रही है। आरोपित के साथ मारपीट की गई है।
गोपाल नाथ, थानाधिकारी, कनेरा