Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

बानोड़ा बालाजी में श्री लक्ष्मी महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर

बानोड़ा बालाजी में श्री लक्ष्मी महायज्ञ की
तैयारियां जोरों पर, विशाल यज्ञ मंडप का
निर्माण
 क्षेत्र के जन आस्था स्थल बानोड़ा बालाजी में श्रीराम शक्ति
महायज्ञ के चलते विगत 22 मई 2018 से शुरू हुए विशाल 3
वर्षीय मध्य जुग के साथ ही अब इस धार्मिक स्थल पर 28 मई
2019 से श्री महालक्ष्मी यज्ञ की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई
है। बताया गया कि 151 कुंडीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ के दौरान
बानोड़ा बालाजी प्रांगण में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे वहीं
यज्ञ अनुष्ठान में यजमान प्रतिदिन आहुतियां देने का सौभाग्य
प्राप्त कर सकेंगे | इस भव्य अनुष्ठान को लेकर वर्तमान में
सभी प्रकार की तैयारियां युद्ध स्तर पर संपादित की जा रही है।
 इसी कड़ी में 151 कुंडीय यज्ञ के लिए विशाल यज्ञ मंडप
तैयार किया जा रहा है। विदित है कि बानोड़ा बालाजी में
राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के साथ साथ देशभर के श्रद्धालुओं
की आस्था जुड़ी हुई है।