Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

नयागांव चेकपोस्ट का मामला, मंत्री जी का ऑडियो हुआ वायरल

नीमच
आम आदमी पार्टी नेता नवीन अग्रवाल और परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। आप नेता इसमें कह रहे हैं 4 माह पहले मैंने बैरियर पर अवैध वसूली के जो लेटर, पोस्ट भेजे, उसमें क्या जांच हुई? इस पर परिवहन मंत्री जवाब में एक बार कह रहे जो करना हो करो, बाद मे बात संभालकर पूछते हैं आपको क्या प्रॉब्लम है। चूंकी मुद्दा नीमच जिले के नयागांव बैरियर से जुड़ा है। 
मंगलवार को सोशल मीडिया के कई ग्रुपों में ऑडियो वायरल हुआ। अग्रवाल ने कहा भ्रष्टाचार के मामले में मंत्री ने कई अशोभनीय भी कहा है। पूरी बात को लेकर सीएम कमलनाथ को अवगत कराएंगे। 
‘प्रदेश के परिवहन मंत्री राजपूत व आप नेता अग्रवाल के बीच नयागांव बैरियर को लेकर हुई बातचीत के अंश 
आप नेता : हलो माननीय मंत्री गोविंद जी राजपूत से बात करना है? 
मंत्री - कौन बोल रहे हैं? 
आप नेता - नवीन अग्रवाल बोल रहा हूं। 
मंत्री - जी . .. कहां से. .? 
आप नेता - नीमच से। 
मंत्री - बताईये, बोल रहा हूं। 
आप नेता - मेरी आपसे तीन-चार महीने पहले बात हुई थी, आरटीओ बैरियर के भ्रष्टाचार के मामले में, आपने बोला था दिखवाता हूं, क्या प्रोग्रेस हुई? 
मंत्री - काई की? 
आप नेता - आरटीओ बैरियर है, नयागांव चौकी जैसी 40 चौकियां मप्र में है। अवैध वसूलियां होती। इस संबंध में आपको लेटर भी भेजे हैं। 
मंत्री - आपको जो करना है कर लो, आप फ्री हो हमारी तरफ से। 
आप नेता - हम तो आपसे ही निवेदन कर सकते हैं? 
मंत्री - आपको जो करना हो करो। मेरी तरफ से आप फ्री हो। 
आप नेता - आप जनप्रतिनिधि हैं, हम तो आपको ही बताएंगे ना? 
मंत्री - आप करते क्या हो? 
आप नेता - इंजीनियर हूं। 
मंत्री -आप को बैरियर से क्या प्रॉब्लम? 
आप नेता - गरीब ट्रक ड्राइवर आते हैं, उनसे अवैध राशि वसूली जाती है। मैं चाहता हूं करप्शन बंद होना चाहिए। 
मंत्री - हम आपके साथ हैं, वहां आएंगे तो आपको बताएंगे। (कहकर फोन काटा)