शनिवार शाम को मुखबिर सूचना कनेरा थाना को मिली कि थाना क्षेत्र के धारेश्वर गांव में भीलों की बस्ती में एक दुर्घटना ग्रस्त कार लावारिस पड़ी है, जिसमे डोडाचूरा से भरें कट्टे रखे हुए है।
सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर डोडाचूरा को हिरासत में लिया, तोल करने पर यह सवा सौ किलो (125) पाया गया।
इसके बाद पुलिस आगे की जाँच में जुट गई है।