चित्तौड़गढ़ जिले में कड़ाके की सर्दी के कारण मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने पर 10 जनवरी से 11 जनवरी 2020 तक कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। उक्त आदेश जिले के राजकीय, निजी एवं सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। विद्यालय स्टाफ का समय शिविरा पंचांग के अनुसार रहेगा। यह जानकारी जिला कलक्टर, चित्तौड़गढ़, चेतन देवड़ा ने दी ।