Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

नीमच से 10 साल पहले फरार एनडीपीएस आरोपी चित्तौड़गढ़ में चढ़ा हत्थे


Kanera News
डोडाचूरा तस्करी के मामले में मध्यप्रदेश की नीमच
जेल में बंद आरोपित उपचार के दौरान दस वर्ष पूर्व
नीमच अस्पताल से फरार हुए आरोपित को
चित्तौडग़ढ़ जिले की राशमी थाना पुलिस ने
मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी
रतनसिंह कितावत ने बताया कि आरोपित मरमी
निवासी गोपाल पुत्र जीतुदास वैष्णव के फरारी के
बाद नाम बदलकर गंगरार थानान्तर्गत इन्दौरा गांव में
रहने की सुचना मिलने पर मंगलवार को जिला
पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देशन एवं
कपासन उपाधीक्षक दलपत सिंह भाटी के
सुपरविजन में टीम प्रभारी एएसआई अजयराज
सिंह,कांस्टेबल रामस्वरूप,गिरधारी व मुकेश कुमार
इन्दौरा पहुंचे। आरोपित गोपालदास के घर दबिश
देकर घेरा डालकर आरोपित को दबोच लिया।
आरोपित ने गांव वालों को बता रखा था कि वह
मुकदमे में बरी हो चुका हैं। आरोपित 2015 में
भादसौड़ा थानान्तर्गत चोरी के मामले में न्यायालय
में पेशियों पर नहीं आने से स्थाई वारंटी भी हैं।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की
घोषणा की हैं। यह था मामला - अवैध रूप से
1क्विंटल 5 किलोग्राम किलोग्राम डोडाचूरा ले जाने
के मामले में मनासा पुलिस ने आरोपित को 2008
में गिरफ्तार किया था। जिसे बाद में नीमच जेल भेज
दिया गया। आरोपित गोपालदास की तबीयत खराब
होने पर जेल प्रशासन ने आरोपित को नीमच
अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान
24 नवम्बर2009 को गार्ड को गच्चा देकर
आरोपित फरार हो गया।