Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

सहकारिता मंत्री आंजना ने किया मंडला चारण में 64 वी जिला स्तरीय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

निम्बाहेड़ा
राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना शुक्रवार को मंडला चारण में 64 वी जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालय मंडला चारण में राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर की अध्यक्षता में 64 वी जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह में जिला कांग्रेस महामंत्री गोपाल लाल आंजना,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरधारीलाल खटीक,कांग्रेस एस टी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोहरसिंह मीणा,नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष बंशीलाल राईवाल,ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्षा अशोका देवी कुमावत,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल शर्मा,पूर्व जिला परिषद सदस्य रामेश्वर लाल सालवी,वरिष्ठ समाजसेवी ढोरिया नरेंद्र सिंह सोलंकी,पंचायत समिति सदस्य अनुसूया मीणा, सीमा धाकड़ सरिता अहीर,मंजू मेघवाल, पूर्व उपसरपंच आई दान गढवी,पूर्व उपसरपंच, पीत राज चारण, युवा कांग्रेस नेता चंद्रप्रकाश चारण, देवी दान चारण उर्फ मास्टर,देवी दान चारण उर्फ डेविड बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित थे। ग्राम पंचायत मुख्यालय मंडला चारण में आयोजित 64 वी जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं विधिवत पूजा अर्चना उद्घाटन की घोषणा की। इस अवसर पर जिले भर से प्रतियोगिता में सम्मिलित होने आई टीमों के खिलाड़ियों ने मंच के सामने से मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर आईदान गड़वी,पीत राज चारण, चंद्रप्रकाश चारण,हरलाल चारण,डेविड भाई, उप सरपंच,गणेश दान चारण, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी मोहनलाल शर्मा एवं आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह सिसोदिया और शिक्षकों ने सहकारिता मंत्री आंजना की अगवानी कर समस्त अतिथियों का राजस्थानी साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना ने जिले भर के विद्यालयों से आई टीमों के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों में परस्पर प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है जो उनके भावी जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक होती है। खेलों में हार जीत होती है इसलिए जीतने वाले खिलाड़ियों को अपनी जीत को सकारात्मक रूप से लेना चाहिए और हारने वालों को इससे हताश नहीं होना चाहिए। मंत्री आंजना ने खेल प्रतियोगिता के आयोजकों, ग्राम वासियों और भामाशाहों को बधाई देते हुए खेल प्रतियोगिता की सफलता की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सुरेश जाट, छात्र संघ अध्यक्ष साजन सोनी, कैलाशचंद्र दुबे,जी एस एस अध्यक्ष बाबूलाल धाकड़, उपाध्यक्ष प्रकाश धाकड़, यशवंत सेन,रामचंद्र अचारथ, अभय बाफना,धर्मराज मेनारिया, राधेश्याम धमनियां, फैजल खान, शमशु कमर मंसूरी सहित सैकड़ों की संख्या में पंचायत वासी उपस्थित थे।