Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

अरनिया पंथ में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना

#कबड्डी प्रतियोगिता
अरनिया पंथ गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 64 वी जिला स्तरीय सीनियर वर्ग छात्रों की कबड्डी प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हुुुआ। विद्यालय की शारीरिक शिक्षक धर्मचंद वैद्य ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 77 विद्यालय की टीमें के 800से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना व अध्यक्षता पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष मांगीलाल लाल धाकड़, ग्रामीणअध्यक्ष त्रिलोकचंद जाट, किसान प्रकोष्ठअध्यक्ष भेरूलाल जाट, पुष्पाजाट, रामनिवास जाट, पुरुषोत्तम झँवर,गोपाललाल आंजना आदि थे। विद्यालय की संस्था प्रधान डॉ. रेणु सोमनी ने समस्त ग्रामवासियों व विद्यालय परिवार की ओर से सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया। कार्यक्रम में जिला शिक्षाअधिकारी हरीकृष्ण आचार्य सीबीईओ कल्याणी दीक्षित आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक मनोहर लाल भालोटिया एवं कार्यक्रम का संचालन अय्यूब खान ने किया। मुख्य अतिथी आंजना ने उपस्थित शारीरिक शिक्षको को बच्चो को अच्छे संस्कार देने के साथ एक रूपता का पाठ पढ़ाने की नसीयत दी।खेल मैदान से ही सब कुछ सिखा जाता है।राजनिति का खेल हो या अन्य खेल पूर्ण सावधानी,लग्न से खेलना चाहिए।तथा कस्बे में सहकारी समिति के नए भवन निर्माण की घोषणा की।उद् घाटन मैच ऐराल व गोरा जी का निम्बाहेडा के बिच हुआ जिसमे ऐराल विजेता रही।प्रतियोगिता का समापन सोमवार को होगा।