Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

अफीम उत्पादक किसानों को राहत प्रदान करने पर बद्री जाट ने आभार व्यक्त किया

कनेरा न्यूज़
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 में अफीम पोस्ट खेती हेतु जारी सूचना में मार्फिन के नियम से एक भी लाइसेंस नहीं रोकने से किसानों को बड़ी राहत मिली है ।वर्ष 2018 19 में निर्धारित मार्फिन को घटाकर 4 पॉइंट 5 किलोग्राम मार्फिन न्यूनतम उपज मानकर अलग-अलग स्लैब में नियमानुसार पात्रता निर्धारित की गई है। किसानों के हितेषी अफीम नीति निर्धारित करने के लिए अनुराग ठाकुर माननीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार को धन्यवाद व आभार प्रकट करते हैं ।इसके साथ ही निवेदन करते हैं कि उक्त नीति में कुछ आंशिक संशोधन करवा कर सभी पात्र किसानों को न्यूनतम जीरो पॉइंट 10 हेक्टर के लाइसेंस जारी करवाने का श्रम करावे ताकि किसानों को अधिक से अधिक राहत मिल सके इसके लिए बद्रीलाल जाट डेयरी चेयरमैन चित्तौड़गढ़ ने आभार व्यक्त किया।