Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

नर्सरी में छुपा रखी थी डोडाचूरा से भरी जीप, की जप्त

चित्तौड़गढ़ जिले की कपासन थाना क्षेत्र के रणछोड़पुरा गांव के पास स्थित नर्सरी में छुपाई हुई कार में से पुलिस ने 401 कीलोग्राम का डोडाचूरा जप्त किया।
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण के दौरान लॉक डाउन की सख्ती से पालना करने एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए दिए निर्देशों की पालना में थानाधिकारी हिमांशुसिंह राजावत द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान थाना अधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली कि रणछोड़पुरा गांव के पास स्थित नर्सरी में डोडा चुरा से भरी हुई एक कार छिपाई गई है। कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से जगह-जगह नाकाबंदी चल रही है। इसी कारण आरोपियों ने कार छुपाकर रखी है। सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता रणछोड़पुरा गांव के पास स्थित नर्सरी में पहुंचे जहां उन्होंने झाड़ियों और पेड़ की आड़ में एक छुपी हुई कार देखी। पुलिस ने आसपास गाड़ी के मालिक की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। खिड़की तोड़कर देखने पर गाड़ी के अंदर डोडा चुरा के कट्टे भरे हुए पाए गए। कट्टो को नीचे उतार कर देखा तो 30 कट्टो में डोडा चूरा भरा हुआ था। तौल करने पर 401 किलोग्राम होना पाया गया। पुलिस ने डोडा चूरा सहित कार को भी जप्त कर लिया और मामला दर्ज कर लिया। आगे की जांच राशमी थाना अधिकारी रमेश कविया द्वारा की जाएगी।