RPSC 2nd Grade Teacher Exam Date 2018: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सीनियर टीचर ग्रेड II परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। विभिन्न विषयों के शिक्षक पदों के लिए सीनियर टीचर ग्रेड II कंपीटीटिव एग्जाम 28 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2018 के बीच आयोजित होंगे। 8000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए यह प्रतियोगी परीक्षा आयोजित हो रही है।
ये रहा परीक्षा का पूरा शेड्यूल-
RPSC Senior teacher grade II के रिक्त 8162 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा होनी है। इनमें हिन्दी के 1507, विज्ञान के 1128, सामाजिक विज्ञान के 1878, अंग्रेजी के 788, गणित के 699, संस्कृत के 1952, उर्दू के 117, पंजाबी के 89, सिंधी के कुल 4 पद हैं। चयनित उम्मीदवारों को सैलरी पे मैट्रिक लेवल - 11 के तहत मिलेगी।