कनेरा न्यूज़
बस्सी पुलिस द्वारा करीब 5 माह से फरार शातिर डोडा चूरा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। गौरतलब है कि दिनांक 03 जून 2019 की रात्रि में थानाधिकारी विजयपुर औंकार सिंह चारण एवं पुलिस जाब्ता द्वारा मादक पदार्थ की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान नाकाबन्दी की गई थी। उक्त नाकाबंदी के दौरान एक बोलरो नम्बर आरजे 37 यूए 5532 का चालक पुलिस नाकाबंदी देखकर बोलेरो को फुसरिया गांव की तरफ भगा कर ले गया और सुनसान जगह पर गाडी छोड कर भाग गया था। जिस पर नियमानुसार तलाशी ली गई तो गाडी मे 140 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा भरा हुआ पाया जाने से वाहन एवं अवैध डोडाचूरा को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी बस्सी विनोद मेनारिया उ.नि. के जिम्मे किया गया। पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल द्वारा उक्त मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश प्राप्त होने पर अनुसंधान के दौरान वाहन स्वामी का रिकॉर्ड प्राप्त किया गया तो उक्त बोलेरो वाहन खंगार तहसील लाडनूं जिला नागौर निवासी अणदाराम पिता बस्तीराम मिर्धा के नाम पर पंजीकृत होना ज्ञात आया। इस पर अणदाराम मिर्धा की तलाश उसके निवास एवं अन्य संभावित स्थानों पर की गई। उक्त अभियुक्त काफी शातिर होकर घटना के बाद अपने घर पर नहीं आना पाया गया। अभियुक्त द्वारा पुलिस से बचने के लिये घटना के बाद एक बार भी मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं किया गया। जिस पर फरार तस्कर अणदाराम मिर्धा की तलाश हेतु पुलिस द्वारा मुखबीर मामूर कर निरंतर तलाश जारी रखी गयी। अभियुक्त की तलाश के दौरान यह ज्ञात आया कि फरार तस्कर अणदाराम मिर्धा का जिला भीलवाड़ा में कुछ संदिग्ध व्यक्तियां से संपर्क होकर उसका भीलवाड़ा की तरफ आना-जाना रहता है। जिस पर पुलिस द्वारा जिला भीलवाड़ा में संभावित क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस एवं मुखबीर से संपर्क कर निरंतर निगरानी प्रारम्भ की। बुधवार को थानाधिकारी बस्सी विनोद मेनारिया को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि फरार तस्कर अणदाराम मिर्धा गंगापुर की तरफ आया हुआ है। जिस पर थानाधिकारी बस्सी विनोद मेनारिया के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया जाकर हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिह, शंकर सिह, कांस्टेबल जोगाराम, रमेश कुमार की विशेष टीम का गठन कर मुखबीर से प्राप्त सूचना के अनुसार गंगापुर जिला भीलवाड़ा रवाना किया गया। उक्त टीम द्वारा फरार तस्कर अणदाराम जाट को तलाश कर गंगापुर जिला भीलवाड़ा से डिटेन कर थाना बस्सी पर लेकर आये जिसको बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है। तस्कर अणदाराम मिर्धा से जब्त शुदा डोडा चूरा की खरीद एंव आपूर्ति के संबंध मे अग्रिम अनुसंधान जारी है।