मंडफिया
इंदौर, मध्य प्रदेश के स्थानीय समाचार पत्र में इंदौर से 'व्याह कर राधा जी जाएगी सांवरिया सेठ' खबर प्रकाशित की गई, जिसे मंदिर मंडल ने नकारते हुए मनगढ़ंत बताया।
जानकारी के अनुसार खबर में बताया गया कि 8 नवंबर को देवउठनी एकादशी को इंदौर की दगदी परिवार से नकुल दगदी व जगदीश दगदी के घर सांवलिया सेठ की बारात पधारेगी। श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के ओसरा पुजारी श्री बालमुकुंद दास जी से चर्चा की गई जिसके बाद पुजारी जी ने खबर को पूर्णता नकारते हुए मनगढ़ंत बताया। मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव ने इस समाचार का खंडन करते हुए कहा कि मंदिर प्रशासन द्वारा ऐसी किसी भी आयोजन की स्वीकृति नहीं दी गई है और मंदिर प्रशासन को इस बात की खबर तक नहीं दी गई है।
इंदौर, मध्य प्रदेश के स्थानीय समाचार पत्र में इंदौर से 'व्याह कर राधा जी जाएगी सांवरिया सेठ' खबर प्रकाशित की गई, जिसे मंदिर मंडल ने नकारते हुए मनगढ़ंत बताया।
जानकारी के अनुसार खबर में बताया गया कि 8 नवंबर को देवउठनी एकादशी को इंदौर की दगदी परिवार से नकुल दगदी व जगदीश दगदी के घर सांवलिया सेठ की बारात पधारेगी। श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के ओसरा पुजारी श्री बालमुकुंद दास जी से चर्चा की गई जिसके बाद पुजारी जी ने खबर को पूर्णता नकारते हुए मनगढ़ंत बताया। मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव ने इस समाचार का खंडन करते हुए कहा कि मंदिर प्रशासन द्वारा ऐसी किसी भी आयोजन की स्वीकृति नहीं दी गई है और मंदिर प्रशासन को इस बात की खबर तक नहीं दी गई है।